New Delhi:-

5G network
टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया है। जियो नेटवर्क के पूरे भारत में ठप होने की सूचना है। ऐसे में यूजर्स कॉलिंग (Users calling) और डेटा (Data) का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। रिलायंस जियो यूजर्स की तरफ से सुबह से सोशल मीडिया पर शिकायत की जा रही है कि वो कई दिनो से ही कॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वो सुबह से मैसेज भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जियो यूजर्स की तरफ से डेटा यूज करने को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है।
3GB डेटा कितनी देर में डाउनलोड होगा ?
औसत गति से 3GB की मूवी Download करने में इतना समय लगेगाः-
3G = 1 ganta, 8 minutes
4G = 40 minutes
4G LTI = 27 minutes
Gega Bit LTI = 61 सेकंड
5G = 35 Second

Jio यूजर्स उठा रहे 5G की तैयारियों पर सवाल
जियो यूजर्स की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है कि जियो की यह कैसी तैयारी है? जहां एक तरह जियो देशभर में 5G Network रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। लेकिन उससे 4G नेटवर्क नहीं संभल रहा है। ऐसे में जियो की 5G तैयारियों पर कैसे यकीन किया जाएगा कि 5G इस्तेमाल को लेकर कोई दिक्कत नहीं