लॉकडाउन पर निबन्ध
Lockdown जो कि पूरे भारत मे पहली बार हुआ है । (“Lockdown Par Nibandh”) और लॉकडाउन के चलते हुए कुछ सरकार ने धारा के नियम के तहत घर में रहने को सलाह दी है , जिसमे किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है,
इसमें सरकार ने कुछ धारा भी लागू करी है जैसे कि धारा 144 इस धारा के चलते कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा,
Lockdown Par Nibandh |लॉकडाउन क्यों लगाया गया
इन नियमों को इसलिए लागू करा गया था, क्यों की कोरोना जैसी घतक बीमारी का खतरा बड़ता जा रहा था जिसके चलते विश्व में लाखो लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, कॉरोना का संक्रमण बड़ता जा रहा है,
लॉकडाउन पर निबन्ध | Lockdown Par Nibandh
और कोरॉना से बचने के उपाय है सामाजिक दूरी बनाए रखे , कारोना एक एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ती में तेजी से फैलता है और भारत सरकार ने कहा है कि समजिक दूरी बनाए रखे, और अपने रिश्तेदरो और मिलने बालो से भी दूरी बनाकर रखे तभी हमे कोरोन जैसी घातक वायरस से कुछ रहत मिल सकती है, हम बात कर रहे है लॉकडाउन पर निबन्ध |
इसके चलते ही सभी राज्य में सभी लोगो को घर पर रह कर सरकार के निर्देशो का पालन करने को कहा है
लॉकडॉउन के लाभ ( Benefits of lockdown )
अगर बात करें लॉकडॉउन के फायदे यानी कि लाभ की तो लॉकडॉउन से कुछ लाभ भी हुआ है और हानि भी होई है । देखा जाए तो हम अपने अपने कामों में इतना ज्यादा व्यस्त हो
जाते थे कि हम अपने परिवार के साथ कुछ पल नहीं बिता पाते थे ।
निबंध का अर्थ , तत्व और लेखन व प्रकार निबंध लेखन हिंदी
और नहा ही घर को से ज्यादा बात चीत का मोका मिलता है । पहले 21 दिन के लॉकडॉउन में हमें अपने परिवार के साथ समय ज्यादा समय बिताने को मिला । जिससे हम अपने परिवार के हर एक सदस्य के साथ समय बिता ने का मोका मिला , लॉकडॉउन में हमने बेहतर पल जीए /लॉकडाउन पर निबन्ध | Lockdown Par Nibandh
लॉकडॉउन में हर किसने नया जरूर सीखा है । जैसे कोई यूट्यूब पर खाना बनाना सीख रहा है । और कोई अपने knowledge को बढ़ा रहा है । और कोई गेम खेल को अपना समय बता रहा है ।

अब मुझे ही देख लो मैने लॉकडॉउन में ब्लॉगिंग सीखी जिसने जरिए से यह बात में आप तक पहुंचा रहा हूं। हम बात कर रहे हैं लॉकडाउन पर निबन्ध
और कुछ लोग ऐसे भी थे जो कि अपने बच्चो के पास समय बिताने को तरसते थे पर काम की वजह से बह समय नहीं बीता पाते थे । लॉकडॉउन के कारण उन्हें भी अपने बच्चे और परिवार बालो के साथ समय बिताने का मोका मिला
लॉकडाउन के और लाभ ( More Benefits of lockdown )
घर पर रहा कर शिक्षको में ऑनलाइन कक्षा का सहरा लिए जिससे की विद्यार्थी कि शिक्षा जारी रहे । और शिक्षा में कोई भी रुकावट ना आए । लॉकडॉउन के कारण ही जो भी आपके शोक है वो भी पूरे हुए है । लॉकडाउन पर निबन्ध | Lockdown Par Nibandh
लॉकडॉउन में किसी ने गाना सीखा तो किसी ने बजना सीखाा । कुछ दिल में दबे शोक पूरे करे । लॉकडाउन में लोगों ने किस ने योगा सीखा किसी ने बजाना सीखा किसी ने नृत्य करना सीख और किसी ने एक महत्वपूर्ण लाभ जो कि है | Lockdown Par Nibandh
करो करोना वायरस के मरीजों में गिरावट आई और संक्रमण फैलने का खतरा कम हो हुआ । लॉकडाउन में बहाने फैक्ट्रियों कारखानों का चलना बंद हो गया और सब अपने घर पर रहने लगे ।
वाहन और फैक्ट्री ना चलने के कारण प्रदूषण में गिरावट हुई । और देखते देखते ध्वनि प्रदूषण में गिरावट हुई । लॉकडाउन के कारण वातावरण पर्यावरण स्वच्छ हो गया
लॉकडाउन से हानि । Loss Of Lockdown
लॉक डाउन है मजदूरों की रोजगार छीन लिया । बड़े-बड़े कारखाने की फैक्ट्री बंद हो गए जिसके कारण सब मजदूर घर पर रहने लगे ।
जो मजदूर रोज की मजदूरी पर जीवन बतात या करते थे । उनके जोलो में आग भी नहीं पहली और कुछ लोगो को तो भूखा भी सोना पड़ा ।
इसी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष का सहारा लिया । जिसे जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके । लोक डाउन से गरीब भरो पर ज्यादा असर पड़ा । Lockdown Par Nibandh
Blogger.Com क्या है | What Is Blogger.Com In Hindi
पूरे विश्व में कारोबार को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है । मजदूरों को बहुत ज्यादा कठिनाई झेलनी पड़ी है । बड़े-बड़े कारखाने फैक्ट्री को बंद करने से उनको बहुत हानि हुई है ।
करुणा वायरस के कारण 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन रखना चाहा पर 31 मई तक चार चरणों में लोग डाउन की व्यवस्था हुई । छोटे बच्चों को भी बहुत नुकसान हुआ है । घर में घर में रहते हुए लोगों को मानसिक समस्या होने लगी ।
Free Fire Gaming
छोटे बच्चे बाहर खेलने कूदने में असमर्थ रहे। लोगों ने मानसिक समाज से बचने के लिए किसी ना किसी काम में लगे रहे ।
Lockdown Par Nibandh | उपसंहार
करुणा वायरस से बचने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने करोना वारिस नियंत्रण के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया । जिससे कि लोग घर से बाहर ना निकले लव डॉन चार चरणों में चला जो 31 मई तक बढ़ाया गया था । इसके नियमों का हमको पालन करना था । जिससे कि जल्द से जल्द इस बीमारी से छुटकारा मिले । तभी हम सब एक सामान्य जीवन को बिता सकेंगे । जिंदगी अनमोल है इससे बढ़कर हमारे लिए और कुछ नहीं है । आप सब से विनती है कि घर पर ही रहे और सुरक्षित रहे Lockdown Par Nibandh
"Stay home stay safe"